Site icon INRK NEWS

Amaran Movie Trailer Release-आमरण मूवी का ट्रेलर आ चूका हे।

Amaran

Photo-Instagram

‘Amaran’ Movie Trailer Release

इस मूवी के लिए लोगो में बहोत उत्साह हे। Amaran Movie Trailer Release हो चूका हे। इस मूवी को तमिल, तेलुगु, मलयालम, और हिंदी भासा में रिलीज़ किआ जायेगा। इस मूवी का पोस्टर जारी किआ गया था राज कुमार पेरिस्वामी के जन्मदिन 22 Oct में ‘Raj Kaamal Film International’ के X handle पर। ट्रेलर सुरु होता हे मेजर मुकुंद वरदराजन के ओरिजिनल फुटेज से जहा वो अपनी बेटी के साथ कबिता गाते हुए नजर आएंगे। 31 Oct दिवाली पर रिलीज़ होगी यह मूवी।

About ‘Amaran’ 

Amaran‘ Raj Kumar Periswamy की अपकमिंग मूवी का टाइटल हे। जिसपे शिवकार्तिकेयन लीड रोल पे नजर आएंगे। इस मूवी में साई पल्लिवि शवकार्तिक्यं के वाइफ की किरदार में नजर आएंगी। यह मूवी इंडियन आर्मी ऑफिसर मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक हे। इस फिल्म को प्रोडूसेड कर रहे हे कमल हासन। इसमें GV Prakash Kumar म्यूजिक दिए हे। यह फिल्म 31 oct 2024 को रिलीज़ होगी।

Photo-Instagram

वेटेरन एक्टर कार्तिक और भानुप्रिया की 1992 में आयी फिल्म ‘Amaran‘ से इस मूवी का टाइटल लिया गया हे। इस फिल्म के डायरेक्टर थे K Rajeswar. Amaran मूवी ‘India’s Most Fearless: True Stories of Modern Military‘ किताब की अडॉप्टेशन हे। इस किताब के लेखक हे शिव अरूर और राहुल सिंह।

Amaran बायोग्राफिकल मूवी हे मेजर मुकुंद वरदराजन के जीबन पर। मेजर मुकुंद जी शोपियन कश्मीर एनकाउंटर में सहीद हुए थे। इस साहसी ऑपरेशन के लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किए गया। इस मूवी के लिए लोगो में एक्सिटमेंट और हाइप बहोत ज्यादा हे। Amaran बॉक्स ऑफिस पे क्लैश होगी जयम रवि की ‘Brother’ और कवीन्स की ‘Bloddy Beggar’ के साथ।

यह मूवी पहले 15 अगस्त को रिलीज़ होने को थी लेकिन फिर 27 September को कर दिए गया, क्लाइमेक्स में कुछ कमी की वजह से। फाइनली 31 Oct 2024 को रिलीज़ होगी। इससे पहले मेकर्स ने प्रे रिलीज़ इवेंट आर्गनाइज्ड क्या था चेन्नई पे, 18 oct कास्ट और क्रू मेंबर के साथ मिलकर। इसके ऑडियो लांच में हाजिर थे डायरेक्टर लोकेश कनगराज और मणि रत्नम।

शिवकार्तिकेयन मेजर मुकुंद वरदराजन के किरदार में नजर आएंगे। शिवकार्तिकेयन आखरी नजर आये थे साइंस फिक्शन फिल्म ‘Ayalan’ में। शिवकार्तिकेयन साथ ही अपनी अगली फिल्म ‘SK 23′ के लिए Sign कर चुके हे। AR Murugodoss की डायरेक्शन में बनेगी यह फिल्म।

शिवकार्तिकेयन 2012 में आयी फिल्म ‘Marina‘ के साथ अपना करियर सुरु किए था। धीरे धीरे से जनता के प्यार अउ सपोर्ट से जनप्रियता हासिल किए। लेकिन बहोत लोगो को मालूम नहीं होगा की वो अजित कुमार की फिल्म ‘Aegan‘ में छोटा रोल में काम किए थे।

साई पल्लवी इससे पहले तमिल फिल्म ‘गार्गी’ में नजर आयी थी। इसके अलावा तेलुगु फिल्म ‘Thandel‘ में नजर आएंगी नागा चैतन्य के साथ। इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हे चंदू मोंडेति। यह फिल्म सृकाकालाम फिशरमैन 2010 की सच्ची घटना पे आधारित हे।

 

Photo-Instagram

Cast– Bhuvan Arora, Rahul Bose, Lallu, Shree Kumar, Hanun Bowra, Shyam Mohan, Ajaey Naga Raman, mir salman.

 

Exit mobile version